सामान्य ज्ञान

1. फरवरी 2012 में किन पाँच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए है ?
-> गोवा , उतरप्रदेश , मणिपुर , उत्तराखंड और पंजाब


2. वह रेल मंत्री जिन्हे रेल बजट (2012-13) दिए जने के बाद पद से हटा दिया गया ? 

-> दिनेश त्रिवेदी (इनकी जगह अब मुकुल राय को रेलमंत्री बनाया गया है)

3. विजय बहुगुणा किस राज्य के मुख्यमंत्री है ?
-> उत्तराखंड

4. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कौन है ?
-> ली म्यूंग बक

5. दूसरा परमाणु सुरक्षा सम्मेलन कहाँ पर हो रहा है ?
->
26-3-2012 से दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में शुरू हो रहा है ये दो दिवसीय सम्मेलन है ! सम्मेलन में 50 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के शीर्ष नेता हिस्सा ले रहे हैं।

6. चौथा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहाँ पे और कब हुआ है ?
-> नई दिल्ली में , 29 मार्च 2012 से शुरु हुआ  

7. ब्रिक्स में कौन कौन से देश शामिल है ?
-> ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका!  

No comments:

Post a Comment